22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरयू के पत्रकारिता विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन जोसारू का द्वितीय अधिवेशन 18 जून को

18 जून, रविवार को पत्रकारिता विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ रांची यूनिवर्सिटी( जोसारू) का द्वितीय अधिवेशन सह मिलन समारोह स्पंदन 2023 का आयोजन किया जा रहा है. डिटेल आगे पढ़ें.

रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ रांची यूनिवर्सिटी( जोसारू) का द्वितीय अधिवेशन सह मिलन समारोह स्पंदन 2023 का आयोजन किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सभागार में रविवार 18 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजीत कुमार सिन्हा करेंगे.

इन्हें किया जायेगा सम्मानित

कार्यक्रम में विभाग के वर्तमान निदेशक, उप निदेशक, पूर्व निदेशकों, पूर्व और वर्तमान शिक्षकों, विभागीय कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. विभाग के सभी कर्मी भी सम्मानित होंगे.

पुरानी यादों को आपस में बांटेंगे स्टूडेंट्स

कार्यक्रम में लगभग दो सौ से ज्यादा पूर्ववर्ती छात्र- छात्राएं भाग लेंगे. पुरानी यादों को आपस में बांटेंगे. अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चलेगा.

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे सभी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी जोसारू के मीडिया प्रभारी भूपेश शर्मा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें