रांची.
सरना धर्म कोड के मुद्दे पर झामुमो केंद्र सरकार को घेरेगा. झामुमो के कार्यकर्ता 27 मई को राज्यभर में सड़कों पर उतरेंगे. जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन और धरना होगा. कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी जुट गयी है. जिलाध्यक्षों, जिला सचिव और पदाधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि संबंधित जिला से आने वाले मंत्री, सांसद, विधायक और केंद्रीय पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पार्टी के मंत्री, सांसद और विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं. समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया जा रहा है. इधर, पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि केंद्र सरकार के टालमटोल रवैये से लोगों में आक्रोश है. आम लोगों का आक्रोश 27 मई को सड़कों पर दिखेगा. जिलाध्यक्षों को विशेष जवाबदेही दी गयी है. श्री पांडेय ने कहा कि सरना धर्म कोड आदिवासी अस्मिता और पहचान से जुड़ा मामला है. इससे पार्टी किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगी. आदिवासियों को उनकी धार्मिक पहचान देनी होगी.पहले नौ जून को होना था कार्यक्रम
पार्टी ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कार्यक्रम का खाका पहले ही तैयार किया था. नौ जून को जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम तय था. लेकिन पहलगाम घटना के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित किया गया था. पार्टी ने इस दौरान सारे सांगठनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है