रांची.
झामुमो ने पार्टी नेता स्व दुर्गा सोरेन को याद किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन को श्रद्धांजलि देने हाइटेंशन मैदान पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. उनकी पुण्यतिथि पर हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. दुर्गा सोरेन जुझारू और झारखंड के लिए समर्पित नेता थे. उनके मार्गदर्शन में पार्टी ने काम किया है. मौके पर सांसद महुआ माजी, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, पार्टी महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय आदि थे.महिला ने मुख्यमंत्री से लगायी फरियाद
कार्यक्रम के दौरान एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची. महिला ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर अपनी जमीन बचाने की गुहार लगायी. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये.
कार्यक्रम के बाद उलझे कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों के जाने के बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. एक कार्यकर्ता प्रतिमा स्थल पर जूता पहनकर माल्यार्पण करने पहुंच गया. इस पर दूसरे कार्यकर्ता ने जूते उतारने को कहा. इसी को लेकर विवाद हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझाकर शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

