10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : लातेहार में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी

मुख्यमंत्री ने देखा प्रेजेंटेशन, कहा : इससे झारखंड का पर्यटन मानचित्र समृद्ध होगा.

रांची

. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में लातेहार जिले में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि यह झारखंड का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट होगा. लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में सफारी का निर्माण प्रस्तावित है. यह क्षेत्र पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के बाहर है और इसके लिए भूमि चिह्नित की जा चुकी है.

बेतला नेशनल पार्क के समीप टाइगर सफारी विकसित करने की योजना बनायी गयी है. इसके निर्माण से डालटेनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार और आजीविका के नये अवसर मिलेंगे. साथ ही यह परियोजना नेतरहाट-बेतला-केचकी-मंडल डैम तक फैले इको-टूरिज्म सर्किट के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी. इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय, पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना व कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि टाइगर सफारी की स्थापना सभी निर्धारित मानकों और पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए की जायेगी. इसके शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को बाघों व अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का नया अनुभव प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने एवं स्थानीय सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल झारखंड के पर्यटन मानचित्र को समृद्ध करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक सशक्तीकरण का नया अवसर बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel