रांची.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दावोस और लंदन की यात्रा के दौरान एक विशेष स्वागत समारोह की तैयारी हो रही है. 22 जनवरी को लंदन में झारखंड@25 थीम पर आधारित विशेष राजकीय स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन झारखंड की पहचान, उसकी प्रतिभा और वैश्विक स्तर पर राज्य के योगदान को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण अवसर होगा. साथ ही यह कार्यक्रम मरांग गोमके की ऐतिहासिक विरासत को वर्तमान से जोड़ने का भी प्रतीक बनेगा.इस विशेष समारोह में यूनाइटेड किंगडम में रह रहे झारखंड मूल के प्रवासी नागरिक, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रमुख भारतीय प्रवासी सदस्य, मरांग गोमके स्कॉलरशिप के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र एवं एलुमनाई, आदिवासी शोधकर्ता और विद्वान बड़ी संख्या में शामिल होंगे. लंदन में रह रहे झारखंडी समुदाय के लिए यह आयोजन गौरव और पहचान का अवसर माना जा रहा है.कार्यक्रम में फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस तथा शेवनिंग स्कॉलरशिप से जुड़े प्रतिनिधियों सहित यूके सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति भी संभावित है. इससे झारखंड और यूनाइटेड किंगडम के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को नयी मजबूती मिलने की उम्मीद है.
समारोह के दौरान राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल भी देखने को मिल सकती है. एक प्रमुख औद्योगिक समूह द्वारा झारखंड में निवेश को लेकर डिक्लेरेशन ऑफ इंटेंट जारी किये जाने की संभावना है. इससे राज्य में निवेश, उद्योग और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. कार्यक्रम में लंदन में भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त का भी संबोधन होगा. इस अवसर पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर संचालित ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना पर आधारित एक आकर्षक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जायेगा.स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थी को किया जायेगा सम्मानित
समारोह के दौरान मरांग गोमके स्कॉलरशिप के तहत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही झारखंड की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, लोक कला और परंपरा को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. कुल मिलाकर लंदन में आयोजित यह विशेष राजकीय स्वागत समारोह झारखंड के 25 वर्षों की उपलब्धियों, उसकी वैश्विक पहचान और भविष्य की विकास संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

