23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, साहिबगंज में वज्रपात से तीन की मौत

Jharkhand Weather Today: झारखंड में आज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. कुछ इलाकों में वज्रपात भी हुआ. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं साहिबगंज में वज्रपात से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. शनिवार की शाम में अचानक मौसम बदलने से मौसम सुहाना हो गया.

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात भी हुआ. बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं साहिबगंज में वज्रपात से तीन बच्चियों की मौत हो गयी है. शाम में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से मौसम सुहाना हो गया.

दिनभर गर्मी से परेशान रहे लोग


धनबाद में दिनभर गर्मी के बाद शहर में शनिवार की शाम को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. शनिवार की सुबह की शुरुआत बादलों के बीच हुई. सुबह लगभग 10 बजे तक आसमान में बादलों का डेरा रहा. दिन चढ़ने पर आसमान कुछ साफ हुआ पर तेज धूप से गर्मी बढ़ गयी.

बारिश से मौसम हुआ सुहाना


शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आने लगा. शाम होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे पारा लगभग चार डिग्री नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को तापमान में मामूली इजाफा होगा. वहीं दोपहर बाद बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गढ़वा का मौसम सुहाना, उमसभरी गर्मी से राहत

वज्रपात से तीन बच्चियों की मौत


साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाबू टोला गांव में वज्रपात से तीन बच्चियों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि ग्रामीण एवं परिजन कुछ भी विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं. परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम नहीं कराना है. बताया जा रहा है अचानक हुई आंधी बारिश के दौरान ठनका गिरने से तीनों बच्चियों की मौत हो गयी. तीनों बच्चियां आम बागान में खेल कर वापस घर लौट रही थीं.

आसमान में छाए रहेंगे बादल, होगी रिमझिम बारिश


साहिबगंज में पिछले चार दिनों से साहिबगंज सहित आसपास के क्षेत्र में प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही गर्मी से निजात मिली है. आसमान में बादल छाए रह रहे हैं. समय-समय पर रिमझिम बारिश हो रही है. इससे लोगों को तपिश भरी गर्मी से निजात मिली है. तापमान में भी गिरावट आयी है. विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून को देखते हुए तापमान में गिरावट आयी है. दो दिन और आसमान में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की की युवती से हुई दोस्ती, चैटिंग पर मां ने डांटा तो घर छोड़ असम हो गयी रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel