27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, इन 5 जिलों में कुछ ही देर में बरसेंगे बादल, आंधी और वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची का मिजाज कूल-कूल हो गया है. झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. आज दोपहर में मौसम ने करवट ली. बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज कूल-कूल हो गया है. दोपहर में मौसम ने करवट ली और बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में मौसम का मिजाज कुछ घंटे में बदलेगा. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने चेतावनी जारी की है.

पांच जून तक बारिश की संभावना, वज्रपात की चेतावनी

झारखंड में पांच जून तक बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज और कल यानी 31 मई को झारखंड के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, झारखंड में झमाझम बारिश से 4 जून तक कूल-कूल रहेगा मौसम, IMD की चेतावनी

बोकारो और सरायकेला खरसावां जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट

झारखंड के बोकारो और सरायकेला-खरसावां जिले में तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी. हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाये सवाल, सीएम हेमंत सोरेन से की बड़ी मांग

ये भी पढ़ें: Train Cancelled: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 20 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel