28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 20 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया है. जबकि कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं. सभी संबंधित ट्रेनों की सूची रेलवे ने जारी कर दी है. आप अपनी यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण खबर है. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया है. जबकि कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं. सभी संबंधित ट्रेनों की सूची रेलवे ने जारी कर दी है. अपनी यात्रा पर निकलने से पूर्व अपने ट्रेन की स्थिति चेक कर लें.

ये ट्रेनें हुई रद्द

  • रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (68046-68045) 2 से 8 जून तक रद्द रहेगी.
  • झाड़ग्राम धनबाद मेमू (18019-18020) 2 और 4 जून को रद्द रहेगी.
  • पटना जंक्शन से चरलापल्ली (03253) 16 और 18 जून को रद्द रहेगी.
  • चरलापल्ली-पटना जंक्शन (07255) 18 जून को रद्द रहेगी.
  • चरलापल्ली पटना (07256) 20 जून को रद्द रहेगी.
  • रेलवे ने टाटा आसनसोल बड़ाभूम मेमू पैसेंजर (68056-68060) 3, 4, 7 व 8 जून को आद्रा तक चलाने का फैसला किया है. आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.
  • भोजुडीह चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर (68079-68080) 6 और 8 जून को महुदा रेलवे स्टेशन तक ही परिचालन करेगी. इसकी सेवा महुदा-चंद्रपुरा के बीच स्थगित रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन ट्रेनों के बदले मार्ग

  • इसके अलावा पुरी आनंद बिहार (12875) को 30 मई को बदले मार्ग पर चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 30 को प्रतापगढ़ उतरेटिया जंक्शन रेलवे स्टेशन से मार्ग बदल कर अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली के मार्ग से होकर चलेगी.
  • टाटा हटिया एक्सप्रेस (18601) 8 जून को चांडिल, गुंडा बिहार, पारसनाथ मुरी के बजाय चांडिल, पारसनाथ कोटशिला से मुरी होकर चलेगी.
  • रेलवे ने आवश्यक रेल सेवा कार्य को लेकर खड़गपुर-हटिया को री-शिड्यूल किया है. खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) 2, 5, 7 व 8 जून को निर्धारित समय से दो घंटे देर से चलेगी.
  • हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 3 व 6 जून को हटिया से निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चलेगी.

इसे भी पढ़ें

परिवार संग तीर्थ यात्रा पर सीएम हेमंत सोरेन, केदारनाथ के बाद पहुंचे बद्रीनाथ धाम, देखिये तस्वीरें

सुबह पियो तो दवा, शाम को बन जाती है दारू, जानिये ताड़ी से जुड़े अनोखे राज

Corona in Jharkhand: जमशेदपुर में कोरोना का पहला मामला, महिला हुई संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel