24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, झारखंड में झमाझम बारिश से 4 जून तक कूल-कूल रहेगा मौसम, IMD की चेतावनी

Jharkhand Weather: झारखंड में चार जून तक मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बने रहने के कारण राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather: रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र अब भी बने रहने के कारण झारखंड कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यही स्थिति चार जून तक रहने की संभावना है. आज शुक्रवार को रांची में दोपहर के बाद बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. एक जून से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है.

देवघर में सर्वाधिक 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड

संताल परगना में गुरुवार को मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक देवघर में 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया, जबकि बोकारो में आठ मिमी, जमशेदपुर में दो मिमी, राजधानी रांची में छिटपुट बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत घाटशिला में 35 मिमी व चाईबासा में 22 मिमी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह समेत 4 अफसर सस्पेंड

मेदिनीनगर का रहा सबसे अधिक तापमान


झारखंड में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस व पिछले 24 घंटे में एक डिग्री कम रहा.

क्या रहा शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर–तापमान
रांची–30.7
जमशेदपुर–34.0
मेदिनीनगर–37.6
बोकारो–36.1
चाईबासा–31.8

ये भी पढ़ें: ‘झारखंड को स्पेशल हेल्थ पैकेज, रांची में AIIMS और 5 मेडिकल कॉलेज’ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दोहरायी मांग

ये भी पढ़ें: 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में टीम ने की पूजा-अर्चना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel