26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में प्री मानसून की बौछार, झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलायी राहत

झारखंड में 16 जून को मानसून के आने की संभावना है. मंगलवार को प्री मानसून की बारिश देखने को मिली. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, मंगलवार को हुई बारिश को मानसून आने के पूर्व की बारिश मानी जा सकती है. इससे उम्मीद है कि राज्य में निर्धारित समय में मानसून के आने की संभावना है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मानसून जल्द आने वाला है. मंगलवार को इसकी झलक देखने को मिली. राजधानी रांची मेें जहां दोपहर और देर शाम झमाझम बारिश हुई. वहीं, अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर भी बारिश की खबर है. मौसम विभाग की मानें, तो यह मानसून आने के पूर्व की बौछार है. कहा कि यह बारिश मानसून आने से पहले की बारिश है. बता दें कि राज्य में संताल परगना के साहिबगंज क्षेत्र से इस बार मानसून आने की संभावना है.

16 जून को मानसून के आने के आसार बढ़े

मौसम केंद्र, रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम को हुई बारिश को मानसून आने के पहले की बारिश मानी जा सकती है. इससे उम्मीद जगी है कि 16 जून तक संताल परगना के क्षेत्र में मानसून के आने की संभावना है. इधर, देर शाम को हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

कई जिलो में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत रांची, गुमला, गढ़वा, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, लातेहार, रामगढ़, दुमका, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही जिले के कुछ इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: संताल परगना के रास्ते झारखंड में मानसून आने की संभावना,जानें अपने जिले का हाल

16 और 17 जून को भारी बारिश की संभावना

मौसम केंद्र, रांची ने 16 और 17 जून को राज्य के मध्य भाग यानी रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ तथा दक्षिणी यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, आगामी 20 जून तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें