15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Forecast: संताल परगना के रास्ते झारखंड में मानसून आने की संभावना,जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सामान्य बारिश रहेगी. वहीं, राज्य के कई जिलों में 13 और 14 जून को तेज आंधी-पानी चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून (Monsoon) आने की संभावना है. वहीं, इस साल भी मानसून सामान्य रहने की उम्मीद जतायी गयी है. वहीं, मौसम विभाग (Metrological Department ) ने 13 और 14 जून को तेज आंधी-पानी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू (Heat Wave) चलने की चेतावनी जारी की है.

15 या 16 जून को मानसून के आने की संभावना

मौसम केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार मानसून संताल परगना (Santal Parganas) क्षेत्र के साहिबगंज के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर सकता है. इस दौरान अच्छी बारिश की संभावना है. कहा कि संभावना है कि राज्य में मानसून 15 या 16 जून को आ जाएगा. बंगाल की खाड़ी से इसके संकेत भी मिल रहे हैं. मानसून आने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

13 जून को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 13 जून से राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू (Heat Wave) चलने की संभावना है. वहीं, 14 जून को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी.

Also Read: Railways News: देवघर-सुल्तानगंज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर सुरक्षा और सुविधा का रहेगा प्रबंध

15 जून से राज्य के सभी स्थानों पर हो सकती है बारिश

इसके अलावा 15 जून से राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. यह स्थिति आगे भी बरकार रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. साथ ही कहा गया कि अभी मानसून पूर्व और मानसून के बीच का संक्रमण काल चल रहा है. इस दौरान खराब मौसम की तीव्रता बढ़ सकती है. इस दौरान विशेष सतर्कता और सावधानी की जरूरत है. दूसरी ओर, 17 और 18 जून को भी राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel