रांची. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राज्य के सभी जिलों में सोमवार को लू चलेगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार होगा. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इससे अधिक हो सकता है, लेकिन इस दिन राज्य में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
राजधानी रांची में भी 23 मई से कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है. इसके बाद तापमान थोड़ा कम हो सकता है. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की उम्मीद है. 25 मई से राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. इधर, रविवार को डालटनगंज और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेसि के करीब रहा, जबकि राजधानी का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि से पार रहा. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार से सात डिग्री सेसि तक अधिक चल रहा है.
आज कहां कितना रहेगा तापमान
जिला - अधिकतम का पूर्वानुमान
गढ़वा -45
पलामू - 45
लातेहार-43
चतरा -45
लोहरदगा-42
गुमला -42
सिमडेगा -42
कोडरमा -44
हजारीबाग-43
रामगढ़-42
रांची-41
खूंटी -41
आज कहां कितना रहेगा तापमान
जिला - अधिकतम का पूर्वानुमान
पश्चिमी सिंहभूम -43
पूर्वी सिंहभूम -43
सरायकेला खरसावां -43
बोकारो -43
गिरिडीह -43
देवघर-42
धनबाद -42
जामताड़ा -42
दुमका -40
गोड्डा-40
पाकुड़-40
साहिबगंज -40