16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम? कृषि वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने जारी की चेतावनी

Jharkhand Weather Forecast: मोंथा का असर खत्म होते ही झारखंड में ठिठुरन बढ़ी है. अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. तापमान दो से तीन डिग्री तक घटने की संभावना है. मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए डॉक्टर और कृषि वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है.

Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड में मोंथा का प्रभाव खत्म होने के बाद से ही ठिठुरन बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. अगले दो दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

किन जिलों में कितना था तापमान

सुबह के समय कोहरा और धुंध रहेगा, जबकि दिन में आसमान मुख्ययतः साफ रहेगा. वहीं, बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस थी. जबकि न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस था. जबकि जमशेदपुर का अधिकतम पारा 30.9 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस था. डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस था. उसी तरह बोकारो में अधिकतम पारा 27.5 डिग्री तो न्यूनतम पारा 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि चाईबासा में 31.8 और न्यूनतम तापमान 16.2 रहा.

Also Read: बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी में CM हेमंत ने की संस्कृति, परंपरा को बचाने की अपील, कर दी बड़ी घोषणा

चिकित्सकों और कृषि वैज्ञानिकों ने दी खास सलाह

मौसम में आए बदलाव को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतने की अपील की है. विशेषकर मॉर्निग वॉक के दौरान. वहीं, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को शुष्क मौसम के कारण धान और खरीफ फसल की कटाई करने की सलाह दी है. फूलगोभी, बैंगन, मिर्च और टमाटर जैसी सब्जियों की कीट व बीमारी के संक्रमण को देखते हुए नियमित तौर पर निगरानी रखने की सलाह दी है. साथ ही जो भी मटर की खेती करना चाहते हैं वे इसकी तैयार कर सकते हैं.

Also Read: दुबई में बैठा गैंगस्टर प्रिंस का नेटवर्क ध्वस्त, धनबाद से 4 गुर्गे गिरफ्तार, हवाला और क्रिप्टो से होता था कैश ट्रांसफर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel