Jharkhand Weather Forecast, रांची : बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में दिखने लगा है. इसलिए आकाश में हल्के बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 से 31 अक्तूबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर कई जगहों पर येलो तो कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा की हो सकती है. इसके अलावा वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है.
28 और 29 अक्टूबर को कहां कहां होगी बारिश
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें 28 अक्टूबर को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 29 अक्टूबर को रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
Also Read: झारखंड में दिखेगा चक्रवात का असर, कल से ही दिखेगा प्रभाव, 31 अक्टूबर तक इन जिलों में बारिश के आसार
30 अक्टूबर को 4 जिलों में अति भारी बारिश के आसार
30 अक्टूबर को चार जिलों में अति भारी वर्षा के आसार हैं. उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार शामिल है. इसके अलावा गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह में कई जगहों पर बारिश की संभावना है. जबकि 31 अक्टूबर को संताल परगना के गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका को भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. हालांकि 1 नवंबर से मौसम साफ हो जाने के आसार हैं.
बीते 24 घंटे में कहां कितना तापमान
बीते 24 घंटे की बात करें तो रांची का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस था. जबकि जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32.1 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस था. डाल्टेनगंज में अधिकतम पारा 32.8 और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस था. बोकारो की बात करें तो वहां का अधिकतम पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस था.
Also Read: Heavy Rain Warning : छठ के दौरान होगी बारिश, आया IMD का अलर्ट

