31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, इस मॉनसून 104 फीसदी बारिश

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार झारखंड में मॉनसून में (जून से सितंबर तक) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. राज्य में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Weather Alert: रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के मौसम पर खासा असर पड़ा है. मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. कई इलाकों में आंधी भी चली है. इससे कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. रांची में भी शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. लगभग 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. रांची सहित खूंटी के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. आज तेज हवाओं के झोंके, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार झारखंड में मॉनसून में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है.

छह दिनों तक बारिश के आसार


झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. 21 अप्रैल तक मौसम कूल-कूल रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 19 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

तेज हवाओं के झोंके, बारिश और वज्रपात का अलर्ट


बुधवार (16 अप्रैल) को झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) शेष सभी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. गरज और तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

19 अप्रैल तक के लिए येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने 16 से 19 अप्रैल तक झारखंड में गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में 19 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में पुटकी (धनबाद) में 93 मिमी, बोकारो में 50 मिमी, मैथन में 42 मिमी, गोविंदपुर में 42.6 मिमी व कांके में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

कई इलाकों में हो सकते हैं वज्रपात


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन व निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के साथ-साथ बिहार, मध्य प्रदेश व ओडिशा में भी बारिश हो रही है. बुधवार को मौसम में थोड़ा सुधार होने की गुंजाइश है. हालांकि, कई इलाकों में वज्रपात हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: JMM Central Convention: शिबू सोरेन JMM के संस्थापक संरक्षक, हेमंत सोरेन बनाए गए केंद्रीय अध्यक्ष

मॉनसून में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र नयी दिल्ली द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस बार झारखंड में मानसून में (जून से सितंबर तक) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. देश में सामान्य या सामान्य से अधिक लगभग 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है, जबकि झारखंड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है.

रांची का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर तापमान
रांची 33.8
जमशेदपुर 33.0
मेदिनीनगर 36.6
बोकारो 32.1
चाईबासा 32.4

ये भी पढ़ें: रांची में झमाझम बारिश, अगले छह दिनों तक झारखंड में बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel