Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड के आठ जिलों में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रांची, गुमला, सिमडेगा, दुमका, देवघर, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में तीन घंटे के अंदर झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम में बदलाव से मिलेगी राहत
झारखंड में मंगलवार की सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. गर्मी और उमस से लोग बेचैन हैं. घर-बाहर कहीं भी सुकून नहीं है. इस बीच रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी कर खुशखबरी दी है. आईएमडी के अनुसार रांची समेत झारखंड के आठ जिलों में मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो जाएगा. वज्रपात से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल
हीट वेव का येलो अलर्ट जारी
झारखंड के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर 14 मई यानी बुधवार को हीट वेव चल (Heat Wave) सकती है. बोकारो और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस जैसी स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. 15 मई यानी गुरुवार से राहत की बूंदें बरसेंगी. इससे तपती गर्मी से सुकून मिलेगा.
गर्मी से जल्द मिलनेवाली है राहत
झारखंड में 15 मई से हीट वेव और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 19 मई तक राज्य में बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.