32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Vaccine Update : धीमी है टीकाकरण की रफ्तार, 13 लाख से अधिक लोगों को देना है टीका लेकिन लगा सिर्फ इतना, लग सकता है 3 साल से ज्यादा वक्त

इस के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि जिले के 10 सेंटर पर रोजाना 100-100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. इस हिसाब से एक दिन में पूरे जिले में मात्र 1000 लोगों का टीकाकरण होगा. यानी एक साल में तीन लाख 65 हजार लोगों को ही टीका लगाया जायेगा. यानी निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में तीन साल से अधिक समय लगना तय है. अगर लक्ष्य को पूरा करना है, तो सेंटर की संख्या बढ़ाना होगा.

Vaccination Update in jharkhand For 18+, Covid-19 Vaccine Update Jharkhand रांची : झारखंड में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है. राज्य के 24 जिलों में एक करोड़ 57 लाख 34 हजार 625 युवाओं को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. रांची जिले का लक्ष्य 13 लाख 90 हजार 36 का है. शहर व ग्रामीण इलाके में इसके लिए पांच-पांच सेंटर बनाये गये हैं, लेकिन टीकाकरण की गति बहुत धीमी है. जानकारों का कहना है कि इस रफ्तार से रांची के युवाओं को दूसरा डोज लेते-लेत तीन साल से भी ज्यादा का समय लग जायेंगे.

इस के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि जिले के 10 सेंटर पर रोजाना 100-100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. इस हिसाब से एक दिन में पूरे जिले में मात्र 1000 लोगों का टीकाकरण होगा. यानी एक साल में तीन लाख 65 हजार लोगों को ही टीका लगाया जायेगा. यानी निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में तीन साल से अधिक समय लगना तय है. अगर लक्ष्य को पूरा करना है, तो सेंटर की संख्या बढ़ाना होगा.

कुछ जिलों में रोजाना तीन से चार हजार लोगों का टीकाकरण :

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य के अन्य जिला बोकारो, पूर्वी सिंहभूम,धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग में 18 प्लस का टीकाकरण तेजी से हो रहा है. आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन तीन से चार हजार युवाओं को टीका लगाया जा रहा है.

हालांकि, सबसे खराब हालत कोडरमा जिला का है, जहां दो दिन में मात्र 786 युवाओं ने टीका लिया है. बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे शहरों के युवा टीका लेने में ज्यादा जागरूक है. गोड्डा में 2782, पाकुड़ में दो दिन में 2148, जामताड़ा में 1925,चतरा में 2124 आदि जिला में भी रांची से अधिक युवाओं ने कोरोना का पहला डोज ले लिया है.

18 प्लस का जिलावार टीकाकरण

जिला लक्ष्य अब तक लगा टीका

बोकारो 983687 8451

चतरा 497434 2124

देवघर 711687 3046

धनबाद 1280443 8384

दुमका 630300 3225

पू सिंहभूम 1094150 6517

गढ़वा 630490 1028

गिरिडीह 1166439 4060

गोड्डा 626532 2782

गुमला 489005 3908

हजारीबाग 827317 4077

जामताड़ा 377310 1925

खूंटी 253698 1778

कोडरमा 341640 786

लातेहार 346753 1627

लोहरदगा 220264 1186

पाकुड़ 429482 2148

पलामू 925276 3510

रामगढ़ 452864 3385

रांची 1390036 1760

साहेबगंज 548796 1514

सरायकेला 508009 3643

सिमडेगा 285986 1426

प सिंहभूम 716583 2460

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें