शानवी, शिभांगी, अनन्या, स्नेहा, अलीशाद, मयंक, हर्षित व अर्थ सेमीफाइनल में पहुंचे
खेल संवाददाता, रांची
झारखंड राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन और गोड्डा जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन गोड्डा के अनुमंडलाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो और झारखंड टेबल टेनिसर संघ के संरक्षक जय कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर गोड्डा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव नवल बिहारी झा ने पौधा और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया. पहले दिन अंडर-15 बालिका वर्ग में रांची की शानवी सिंह, पूर्वी सिंहभूम की शिभांगी मिश्रा, पूर्वी सिंहभूम की अनन्या साहा और पूर्वी सिंहभूम की ही स्नेहा प्रिया ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वी को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, रांची के अलीशाद खान, गढ़वा के मयंक राज, हर्षित कुमार पांडेय और रांची के अर्थ घोष ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर अंडर-15 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

