चंदनकियारी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन प्रतिनिधि, चंदनकियारी चंदनकियारी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हुई. बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी धनबाद उमेश लोहरा उपस्थित थे. पुरुष वर्ग में ओवरऑल विजेता बोकारो व उपविजेता पूर्वी सिंहभूम रहा. महिला वर्ग में विजेता धनबाद व उपविजेता बोकारो की टीम रही. पुरुष वर्ग में शिव सोरेन (बोकारो) व महिला वर्ग में सुप्रीति कच्छप (गुमला) बेस्ट एथलीट चुने गये. समापन के मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिवकुमार पांडे, कोषाध्यक्ष आशीष झा, अजीत साहू, शैलेश शर्मा, अनुभा खाखा, सरोज यादव, गंगाधर यादव, चौहान महतो, नीरज कुमार राय, अशोक भट्टाचार्य, अनवर हुसैन, प्रदीप चक्रवर्ती, सोनाराम बाउरी, आशुतोष झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है