13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : झारखंड सचिवालय सेवा संघ का चुनाव एक जून को, प्रचार में जुटे प्रत्याशी

सिंह मोड़, हटिया स्थित पशुपालन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है, सुबह आठ बजे से वोटिंग होगी.

रांची. झारखंड सचिवालय सेवा चुनाव-2025 के लिए एक जून को वोटिंग होगी. सिंह मोड़, हटिया स्थित पशुपालन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. सुबह आठ बजे से वोटिंग होगी. अध्यक्ष के एक पद, महासचिव के एक पद, सचिव के दो पद, उपाध्यक्ष के पांच पद, संयुक्त सचिव के पांच पद, संगठन सचिव के पांच व कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मतदान होगा.

ये हैं उम्मीदवार

अध्यक्ष पद पर प्रशाखा पदाधिकारी विवेक आनंद बास्के, अनुज कुमार रजक, दीप्ति शिखा सेरेंज व रितेश कुमार उम्मीदवार हैं. वहीं, महासचिव पद के लिए प्रशाखा पदाधिकारी अमित कुमार व राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए अवर सचिव प्रदीप कुमार पासवान, प्रशाखा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, शशिकांत गोप, अनिल सरदार, नाजीर सुंडी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी मनीष कांत उम्मीदवार हैं. वहीं, सचिव पद के लिए धर्मवीर कुमार, प्रेम कुमार, चंद्रदीप एक्का, नितिन कुमार तथा संयुक्त सचिव पद के लिए प्रणव कुमार पंडा, आनंद कुमार, पप्पू कुमार, अमिता लकड़ा, हेम नारायण सिंह, संध्या खलखो व सोनी कुमारी उम्मीदवार हैं. वहीं, संगठन सचिव पद के लिए अष्टमी बानरा, वैद्यनाथ मुर्मू, रविंद्र प्र वर्णवाल, मनोज कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, रजनीश कुमार शुक्ला व विनोद कुमार नायक उम्मीदवार हैं. वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए अवध किशोर भगत व निधि स्मिता टोपनो उम्मीदवार हैं.

विभिन्न जगहों पर किया प्रचार

प्रत्याशियों ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस सचिवालय समेत इंजीनियर्स भवन व अन्य जगहों में जाकर प्रचार किया. मतदान में कुल 882 लोग शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel