18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News : रांची के बुंडू में सड़क हादसा, तीन छात्राओं की मौत, एक छात्रा की हालत नाजुक

Jharkhand News : रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट सड़क हादसे में 3 स्कूली छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत नाजुक है.

Jharkhand News : रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट सड़क हादसे में 3 स्कूली छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत नाजुक है. मृत छात्राएं भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर सूर्य मंदिर परिसर बुंडू की अध्ययनरत थीं. इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. सड़क हादसे में बुंडू की रीमा कुमारी (वर्ग 8), जोशना कुमारी (वर्ग 6) एवं ज्योति कुमारी (वर्ग 7) की मौत हो गयी, जबकि सरायकेला की प्रिया कुमारी महतो (वर्ग 7) घायल है.

ट्रक ने छात्राओं को रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार रांची से टाटा की ओर जा रहा सामान लदा ट्रक (यूपी 8 वन सि0टी0 9911) की चपेट में आने से 3 छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी छात्राएं सड़क के किनारे थीं. सामान लदे ट्रक ने खेत में लगे ट्रैक्टर को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद महिलाएं फूट-फूटकर रो रही थीं. घटना की सूचना मिलते ही बुंडू के थानेदार पंकज भूषण पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया. इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.

Also Read: World Indigenous Day 2022: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले, जल्द लागू होगी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रांची जिले के बुंडू में हुई इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क के बीचोंबीच रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग रांची-टाटा मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव, डीएसपी बुंडू अजय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों में हादसे को लेकर काफी गुस्सा है.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav: तरक्की की दिशा में बढ़ते कदम, दूध उत्पादन में देश का पहला स्थान, अनेक उपलब्धियां

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें