20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में होली कई लोगों के लिए बना काल, बीते तीन दिनों में सड़क हादसों में 29 लोगों की मौत

गुरुवार रात से लेकर शनिवार तक सड़क हादसों में 29 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 14 लोग घायल हो गये. शनिवार को दो बाइक में हुई टक्कर में तीन युवक परमेश्वर उरांव, बिंदेश्वर उरांव व भक्तू गोप की मौत हो गयी

रांची : राज्य में गुरुवार देर रात से लेकर शनिवार तक सड़क हादसों में 29 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 14 लोग घायल हो गये. गुमला के भरनो अंतर्गत नवाटोली के समीप शनिवार को दो बाइक में हुई टक्कर में तीन युवक परमेश्वर उरांव, बिंदेश्वर उरांव व भक्तू गोप की मौत हो गयी. घायल प्रकाश लोहरा व बजरंग लोहरा का रांची में इलाज चल रहा है.

सिसई में हुई बाइक दुर्घटनाग्रस्त में रोशन गोप (18) की शुक्रवार को मौत हो गयी, जबकि उसका साथी कमल उरांव (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. लातेहार के मनिका में रांची-मेदिनीनगर एनएच पर कुई मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवराज लोहरा (40) की मौत गुरुवार की देर रात हो गयी.

पलामू के चैनपुर अंतर्गत अवसाने पंचायत के छेचानी गांव में शनिवार की रात विनोद सिंह (32) बाइक समेत पुलिया से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पाटन के किशुनपुर ओपी के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में कृष्णा साहू (37) की मौत हो गयी, जबकि कन्हाई साव (37) घायल हो गये. गोला-रजरप्पा मार्ग पर हेरमदगा गांव स्थित पानी टंकी के समीप शनिवार को बाइक दुर्घटना में होन्हे निवासी देवानंद महतो (25) की मौत हो गयी.

सिमडेगा में शुक्रवार और शनिवार को हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच पर महुआ चुन रही मां-बेटी को वाहन ने चपेट में ले लिया, जिसमें मां सावित्री देवी की मौत हो गयी. शनिवार को बानो के साड़िबा में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. हजारीबाग में केरेडारी के पताल के पास बोलेरो की चपेट में आने से मोहन महतो व उनके पुत्र सनी महतो की मौत हो गयी.

इचाक में हुई सड़क दुर्घटना में दिलीप राम की मौत हो गयी. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर गढ़गांव बस्ती के समीप सड़क दुर्घटना में विकास सिंह (32) की मौत हो गयी. गिरिडीह के बगोदर व डुमरी में चार सड़क दुर्घटनाओं में धनबाद के झरिया निवासी संतोष कुमार साव की मौत हो गयी, जबकि पांच घायल हो गये.

बोकारो जिला के पेटरवार-तेनुघाट मुख्य पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागढ़ा के पास शनिवार को दिन के करीब चार बजे दो बाइक के बीच हुई टक्कर में बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी इंद्रजीत प्रसाद (45 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपती गोमिया थाना के बूटबरिया गांव निवासी राजेश हेम्ब्रम (35 वर्ष) व उसकी पत्नी सुनीता देवी (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये.

सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शनिवार को फौजी ढाबा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों राजू महतो (18) और राकेश महतो (20) की मौत हो गयी. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक-सालुकडीह केनाल मार्ग पर शुक्रवार की शाम बिजली पोल से टकराने के कारण बाइक सवार बुंडू सुमानडीह निवासी मनोज महतो की मौत हो गयी.

जबकि सुमित महतो घायल है. चौका-कांड्रा मार्ग स्थित पालगम डिवाइन कंपनी के समीप शुक्रवार को हादसे में साइकिल सवार पूर्ण चंद्र बाबा घायल हो गये. चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर बिरीगोड़ा में शुक्रवार की सुबह आठ बजे कंटेनर से टक्कर में चेचिस चालक जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी सन्नी सिंह घायल हो गये.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel