Jharkhand Politics, रांची : झारखंड की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिली, जब बरही क्षेत्र के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने पार्टी बदलने के बाद दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया. राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में माहौल उत्साहपूर्ण रहा. पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया. पूरा परिसर नारों से गूंज उठा.
कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश
समारोह में मौजूद समर्थक ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए. कई समर्थक बैनर और फूलों की माला लेकर पहुंचे थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, शहजादा अनवर, जयशंकर पाठक और केदार पासवान सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी वापसी का स्वागत किया. नेताओं का कहना है कि अकेला की घर वापसी से विशेष रूप से उत्तर छोटानागपुर इलाके में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी.
Also Read: BHEL प्लांट में लापरवाही से मजदूर गंभीर रूप से घायल, सेफ्टी का नहीं रखा जा रहा ध्यान
टिकट विवाद के बाद छोड़ी थी पार्टी
अकेला ने 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी का रुख कर लिया था. कांग्रेस में लौटने के बाद उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं के भरोसे के कारण मैं वापस आया हूं.
Also Read: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में घायल CRPF इंस्पेक्टर का निधन, दिल्ली के एम्स चल रहा था इलाज

