9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Politics: कांग्रेस प्रभारी के राजू कल से झारखंड दौरे पर, 25 फरवरी तक कैसा रहेगा उनका शिड्यूल

Jharkhand Politics: कांग्रेस प्रभारी के राजू कल से झारखंड दौरे पर रहेंगे. वह 25 फरवरी तक विभिन्न जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संगठन की स्थिति का जायजा लेंगे.

रांची : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू जवाबदेही मिलने के बाद पहली बार 21 फरवरी को झारखंड आ रहे हैं. वह 25 फरवरी तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. झारखंड प्रवास के दौरान वह राज्य के दर्जन भर से ज्यादा जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि वह 21 फरवरी को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

22 फरवरी को जाएंगे चाईबासा

कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने जानकारी दी है कि प्रदेश प्रभारी के राजू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन सशक्तीकरण पर विचार-विमर्श करेंगे. 22 फरवरी को वह चाईबासा जायेंगे. जहां वे चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की अद्यतन स्थिति से अवगत होंगे.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

23 फरवरी को बोर्ड-निगम के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक

प्रदेश प्रभारी के राजू 23 फरवरी को बोर्ड-निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह पार्टी के मंत्रियों व विधायकों के साथ वन टू वन मिलेंगे और संगठन का फीडबैक लेंगे. 24 फरवरी को हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, और रामगढ़ में जिलाध्यक्ष, प्रखंड और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. 25 फरवरी को रांची के लापुंग में खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रांची महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: गिरिडीह में दो मजदूरों को चार पहिया वाहन ने कुचला, मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel