गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह के टुंडी रोड में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में दो मजूदरों की मौत हो गयी है. दोनों मृतक मजदूर किसी लौह फैक्ट्री से काम कर वापस अपने घर जा रहे थे. मौत के बाद लोगों ने गिरिडीह-धनबाद सड़क को जाम कर दी है. हालांकि प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है.
ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर ड्यूटी खत्म कर बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान वनांचल कॉलेज के पास उन दोनों की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकल सवार से हो गयी. जिससे वे दोनों सड़क के बीचों बीच गिर पड़े. उस वक्त तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने दोनों को कुचल दिया. इस वजह से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
आक्रोशितों ने की सड़क जाम
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दूसरे मजदूर को अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. दो मजदूरों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह -धनबाद मार्ग को जाम कर दिया है. खबर मिलते ही एसडीपीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हटाया जा सका है. सड़क जाम कर रहे लोगों ने चार पहिया वाहन चला रहे चालक को गिरफ्तार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: Chatra Crime: चतरा से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 8 तस्कर अरेस्ट, SP और SDPO का मोबाइल नंबर जारी

