पिता ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका निवासी कैलाश दास की 18 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी का शव बुधवार को उसके घर के बाथरूम में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता कैलाश दास ने बताया कि घर के सभी सदस्य कुंभ स्नान करने प्रयागराज गये थे. घर में बेटी व वह अकेले थे. रात में दोनों अलग-अलग कमरे में सोये हुए थे. रात तीन बजे बेटी को बाथरूम में फंदे से लटका देखा. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.युवक पर लगाया हत्या का आरोप
कैलाश दास ने एक युवक पर पुत्री का हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है. शिकायत में कहा कि उक्त युवक काफी दिनों से उसकी बेटी के पीछे पड़ा था. आरोपी हरसिंगरायडीह का रहने वाला है. पिता का आरोप है कि युवकी ने उसकी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया. आरोपी युवक को घर के बाहर निकालते गांव के कुछ लोगों ने देखा था.
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

