35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Petrol Diesel Price: झारखंड में बदला पेट्रोल-डीजल रेट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

तेल कंपनियों ने झारखंड में पेट्रोल और डीजल के बदले रेट की घोषणा कर दी है. गुरुवार को धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम और खूंटी को छोड़ राज्य के सभी जिले में पेट्रोल की कीमत ने सौ का आंकड़ा पार किया है. राज्य में केवल चार जिले ही ऐसे हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से कम है.

Petrol Diesel Price In Jharkhand: तेल कंपनियों ने झारखंड में पेट्रोल और डीजल के बदले रेट की घोषणा कर दी है. गुरुवार को धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम और खूंटी को छोड़ राज्य के सभी जिले में पेट्रोल की कीमत ने सौ का आंकड़ा पार किया है. राज्य में केवल चार जिले ही ऐसे हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से कम है. वहीं डीजल की बात करें तो किसी भी जिले में डीजल की कीमत 100 नहीं है.

राजधानी रांची में पेट्रोल की आज की कीमत एक सौ के पार

गुरुवार को तेल कंपनियों की ओर से कीमत निर्धारित किए जाने के बाद राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपये के पार है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 100.68 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 95.48 रुपये है. पेट्रोल की कीमत के मामले में शीर्ष जिले की बात करें तो पलामू में पेट्रोल की आज की कीमत 102.75 और गढ़वा में 102.29 रुपये है.

राज्य के शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल

बोकारो 100.43 95.22

चतरा 101.68 96.48

धनबाद 99.91 94.71

दुमका 99.94 94.71

पूर्वी सिंहभूम 99.78 94.58

गढ़वा 102.29 97.09

गिरिडीह 100.70 95.49

गोड्डा 100.80 95.57

गुमला 100.30 95.11

हजारीबाग 101.01 95.81

जामताड़ा 100.12 94.90

खूंटी 99.91 94.72

कोडरमा 100.97 95.74

लातेहार 101.66 96.46

लोहरदगा 100.72 95.53

पाकुड़ 101.20 95.97

पलामू 102.75 97.54

रामगढ़ 100.38 95.19

रांची 100.68 95.48

साहेबगंज 101.28 96.04

सरायकेला-खरसावां 99.78 94.58

सिमडेगा 100.81 95.62

पश्चिमी सिंहभूम 100.89 95.68

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

घर से निकलने से पहले आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम SMS से भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर मैसेज भेजना होता है. आपका मैसेज मिलते ही कंपनी की ओर से आज के पेट्रोल-डीजल के भाव आपके मोबाइल पर आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें