32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Politics: रामगढ़ उपचुनाव के लिए झारखंड पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सक्षम, स्वावलंबी और समृद्ध क्षेत्र के रूप में पहचान दिलायेंगे. झारखंड में रामगढ़ एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित होगा. झारखंड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ लूट खसोट मची है.

Jharkhand Politics: झारखंड पार्टी (झापा) ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Ramgarh Assembly ByPoll 2023) के लिए संतोष कुमार महतो को प्रत्याशी बनाया है. इसकी घोषणा केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक भगत ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की. संतोष कुमार महतो ने कहा कि इस बार रामगढ़ की जनता शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सम्मान के मुद्दे पर वोट करेगी.

रामगढ़ में अब तक लूट की राजनीति हुई : अशोक भगत

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक सड़क, बिजली, पानी के नाम पर लूट की राजनीति होती आयी है. युवाओं को छलने का काम किया गया है. इस बार झापा (Jharkhand Party) ऐसी राजनीतिक पार्टियों के दांत खट्टे करेगी. रामगढ़ को एक स्पेशल इकॉनाॅमिक जोन (Special Economic Zone) और स्पेशल एग्रीकल्चर कॉरीडोर (Special Agriculture Corridor) के रूप विकसित किया जायेगा.

रामगढ़ को सक्षम, स्वावलंबी और समृद्ध क्षेत्र की पहचान दिलायेंगे

उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Ramgarh Assembly Area) को सक्षम, स्वावलंबी और समृद्ध क्षेत्र के रूप में पहचान दिलायेंगे. झारखंड में रामगढ़ एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित होगा. झारखंड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ लूट खसोट मची है.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव की बढ़ने लगी सरगर्मी, ममता देवी के देवर अमित महतो ने कांग्रेस टिकट के लिए पेश की दावेदारी

पार्टियों ने रामगढ़ की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझा

अशोक भगत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पार्टियां जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती आयी हैं. क्षेत्र के विकास से इनका कोई सरोकार नहीं रहा. इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष मो रिजवान, कार्यकारी अध्यक्ष किरण आइंद, केंद्रीय महासचिव उमेश पांडे, जिला अध्यक्ष अंशु लकड़ा, आनंद पॉल तिर्की व अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का बज गया बिगुल, 27 फरवरी को वोटिंग और दो मार्च को है काउंटिंग

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें