14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज PM Modi करेंगे बिरसा मुंडा संग्रहालय का उद्घाटन, CM Hemant और राज्यपाल भी होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम

आज पीएम मोदी रांची स्थिति बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी तैयारी पूरा जायजा ले लिया. इसमें सीएम हेमंत समेत राज्यपाल रमेश बैस भी भाग लेंगे.

Jharkhand News, Ranchi News, 15 November 2021 रांची : पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संग्रहालय परिसर में सुबह 9.30 बजे से समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस व विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. अन्य अतिथियों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व जी किशन रेड्डी, मंत्री चंपई सोरेन, मेयर आशा लकड़ा, सांसद संजय सेठ व विधायक सीपी सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा :

रविवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद समीर उरांव व एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने संग्रहालय जाकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.

राज्यपाल आज विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा :

राज्यपाल रमेश बैस सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राज्यपाल सबसे पहले अपने आवास परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे नौ बजे बिरसा समाधि स्थल कोकर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पुराना जेल परिसर स्थित संग्रहालय परिसर में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे बिरसा चौक जायेंगे और वहां दिन के 11.15 बजे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर राजभवन लौटेंगे. पुन: शाम चार बजे वे राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोजेक्ट भवन जायेंगे.

झारखंड बंद कार्यक्रम वापस लेने की घोषणा :

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने 15 नवंबर को झारखंड बंद की घोषणा को वापस लेने की बात कही है. मोर्चा के अध्यक्ष जरमन बास्की ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी गतिविधि में शामिल होता है, तो इसके लिए झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष माेर्चा जिम्मेवार नहीं होगा. एक नवंबर को हुई केंद्रीय कमेटी की बैठक में बंद को वापस लिया गया था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें