10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: इटखोरी महोत्सव का 19 को उद्घाटन करेंगे चंपाई सोरेन, चतरा देखेगा मुकुंद नायक, अक्षरा सिंह का जलवा

Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिले में इटखोरी महोत्सव 19 से 21 फरवरी तक होगा. राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन सीएम चंपाई सोरेन करेंगे.

Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिला में हर साल आयोजित होने वाला इटखोरी महोत्सव इस बार 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. 19 से 21 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 19 फरवरी को करेंगे.

भारतीय एवं झारखंड की संस्कृति से ओतप्रोत होगा इटखोरी महोत्सव

झारखंड सरकार की ओर से रविवार (18 फरवरी) को बताया गया है कि तीन दिवसीय महोत्सव भारतीय एवं झारखंड की संस्कृति और सभ्यता से ओत-प्रोत होगा. इसमें भक्तिमय एवं संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी. समारोह के मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन होंगे. विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह करेंगे.

Also Read : झारखंड : इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी से, बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार समेत कई कलाकार बिखेरेंगे जलवा

समारोह में शामिल होंगे ये लोग

समारोह में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशुन दास के अलावा हस्तिनापुर के स्वामी रवींद्र कीर्ति, झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन और बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव नांगजेय दोरजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार (19 फरवरी 2024) को दोपहर तीन बजे होगी.

दोपहर तीन बजे इटखोरी पहुंचेंगे चंपाई सोरेन

कार्यक्रम के मुताबिक, 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आगमन होगा. दर्शन-पूजन एवं महोत्सव का उद्घाटन होगा. इसके बाद शाम 5:30 बजे से शाम 6 बजे तक डॉ विपिन मिश्रा एवं ग्रुप की प्रस्तुति होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इटखोरी की ओर से शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक प्रस्तुति दी जाएगी.

Also Read : इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, डीसी ने कही ये बात

मुकुंद नायक और अक्षरा सिंह की होगी प्रस्तुति

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बाद मुकुंद नायक एंड ग्रुप की ओर से कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. 6:30 बजे से 7 बजे के बीच वह अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके बाद सत्या ठाकुर एंड ग्रुप, अल्ताफ राजा एंड ग्रुप और अक्षरा सिंह की भी प्रस्तुति होगी. रात के 9:30 बजे से 11 बजे तक अक्षरा सिंह का कार्यक्रम होगा.

20 फरवरी के कार्यक्रम

इटखोरी महोत्सव में मंगलवार (20 फरवरी 2024) को कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर एक बजे से होगी. एक बजे से तीन बजे तक ‘राष्ट्रीय पटल पर इटखोरी का पुरातात्विक महत्व’ विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें कई प्रसिद्ध वक्ता अपने विचार रखेंगे. सुशील महतो एवं लखीराम नायक ग्रुप का आधे घंटे का कार्यक्रम (शाम 6 बजे से 6:30 बजे) होगा. शाम 6:30 बजे से 7 बजे तक शालिनी दुबे एवं ग्रुप की प्रस्तुति होगी. इसके बाद साक्षी प्रिया दुबे और उनका ट्रुप सात बजे से साढ़े सात बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा.

20 फरवरी को विनोद राठौर का भी होगा कार्यक्रम

रात को साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक यानी एक घंटे का कार्यक्रम किस्सु राहुल एवं ग्रुप की ओर से पेश किया जाएगा. रोहित आरके एंड ग्रुप की प्रस्तुति लोग रात के साढ़े आठ बजे से 10 बजे तक देख सकेंगे. रात के 10 बजे से 11:30 बजे तक विनोद राठौर एंड ग्रुप के कार्यक्रम का चतरा के लोग लुत्फ उठा पाएंगे.

इटखोरी महोत्सव में मृणालिनी अखौरी का कार्यक्रम 21 फरवरी को

इटखोरी महोत्सव के आखिरी दिन बुधवार (21 फरवरी) को 11 बजे से महोत्सव की समाप्ति तक प्रदर्शनी लगेगी. इसके बाद शाम को 6 बजे से 6:30 बजे तक बीएसएफ हजारीबाग की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. मृणालिनी अखौरी का एक घंटे का कार्यक्रम है, जो शाम को 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा.

21 फरवरी की रात 11 बजे होगा महोत्सव का समापन

झारखंड की जानी-मानी गायिका मृणालिनी अखौरी के बाद प्रकाश कुमार एवं ग्रुप, रजत आनंद एवं ग्रुप, सिमरन साह एवं ग्रुप, पूजा चटर्जी एवं ग्रुप की ओर से बारी-बारी से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 का समापन रात के 11 बजे होगा.

इटखोरी महोत्सव के कार्यक्रम
19 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन
20 फरवरी को ‘राष्ट्रीय पटल पर इटखोरी का पुरातात्विक महत्व’ विषय पर संगोष्ठी
21 फरवरी को मृणालिनी अखौरी, पूजा चटर्जी एंड ग्रुप का कार्यक्रम, समापन समारोह
Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel