Jharkhand News, रांची न्यूज : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. खासकर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जा सकता है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय की मानें, तो 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला रांची में हो सकता है.
जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जा सकता है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने जानकारी दी है कि रोटेशन के अनुसार हमें इस मैच की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन इसका फैसला सोमवार को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में होगा. इसके बाद ही रांची में लोगों को टी-20 मुकाबला देखने को मिल सकता है.
आपको बता दें कि नवंबर में न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा होना है. इसमें दोनों टीमों को तीन टी-20 मुकाबले और दो टेस्ट मैच खेला जाना है. अगर ये मुकाबला रांची में होता है तो ये में पूरे दो साल बाद जेएससीए स्टेडियम में कोई मुकाबला देखने को मिल सकता है. 2019 में जेएससीए में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. वहीं अंतिम टी-20 मुकाबला सात अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया था. इसके बाद कोई भी टी-20 मुकाबला रांची में नहीं खेला गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra