28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पद संभालते ही कहा- साइबर क्रिमिनल्स और संगठित अपराधियों की खैर नहीं

झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार संभालते ही सूबे के पुलिस महानिदेशक ने साइबर क्रिमिनल्स और संगठित अपराध से जुड़े लोगों को चेतावनी दी. कहा कि पुलिस साइबर क्राइम और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह (Jharkhand DGP Ajay Kumar Singh) ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार संभालते ही सूबे के पुलिस महानिदेशक ने साइबर क्रिमिनल्स और संगठित अपराध से जुड़े लोगों को चेतावनी दी. कहा कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) और संगठित अपराध (Organised Crime) से जुड़े लोग सुधर जायें. पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने नक्सलियों को भी कड़ा संदेश दिया कि उनके खिलाफ ऑपरेशन चलता रहेगा.

मुख्यमंत्री से मिले नये डीजीपी अजय कुमार सिंह

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि राज्य के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय में उनसे मुलाकात की. सीएमओ की ओर से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया.

मंगलवार की रात जारी हुई डीजीपी बनाये जाने की अधिसूचना

बता दें कि मंगलवार देर शाम गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस का महानिदेशक बनाने की अधिसूचना जारी की. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह इसके पहले झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक थे. उनके पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था.

Also Read: झारखंड के नये डीजीपी बने अजय कुमार सिंह, 1989 बैच के हैं आईपीएस अफसर

अजय भटनागर और अनिल पाल्टा के नाम की भी थी चर्चा

बता दें कि 11 फरवरी 2023 को झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो गया था. उन्होंने स्वत: अपना पद छोड़ दिया था. इसके बाद से यह पद रिक्त था. मंगलवार शाम को झारखंड सरकार के गृह विभाग की ओर से अजय कुमार सिंह को डीजीपी बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गयी. इस पद के लिए अजय भटनागर और अनिल पाल्टा जैसे अफसरों के नाम भी चर्चा में थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें