23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का असर: झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने आयुष निदेशक को जारी किया शोकॉज

राज्य आयुष समिति के अंतर्गत एसपीएम के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था. आवेदन देने के लिए दो दिसंबर काे शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित था.

रांची : आयुष के प्रभारी निदेशक डॉ गुलाम मुस्तफा को स्वास्थ्य विभाग ने शोकॉज जारी कर एसपीएम (राज्य कार्यक्रम प्रबंधन) की नियुक्ति के लिए आवेदन का समय बढ़वाने का कारण पूछा. स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव सीमा कुमारी उदयपुरी ने इससे संबंधित पत्र बुधवार को जारी किया है. 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. वहीं, जैप आइटी ने टीम गठित करने मामले की जांच का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी.

दरअसल राज्य आयुष समिति के अंतर्गत एसपीएम के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था. आवेदन देने के लिए दो दिसंबर काे शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित था. इसी दिन प्रभारी आयुष निदेशक डॉ गुलाम ने जैप आइटी के सीइओ को पत्र लिखा और आवेदन भरने का समय बढ़ा कर दो दिसंबर की रात 11.59 बजे तक करने का अनुरोध किया. इसमें कठिनाइयों का जिक्र कर समय परिवर्तन का आग्रह किया गया था. शाम पांच बजे तक 38 फॉर्म आये थे, लेकिन अवधि विस्तार होने से तीन आवेदकों ने फॉर्म भरा. इसमें निदेशक के बेटे का आवेदन भी शामिल है. निदेशक के बेटे का फॉर्म पेमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण लंबित था, लेकिन अवधि बढ़ने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.

Also Read: झारखंड: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का निर्देश, रोजाना 10 मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ें सभी सीएचओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें