29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मोरहाबादी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, अफसरों को दिए निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने यहां पंडाल, मंच और स्टॉल्स के चल रहे निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए.

रांची: 15 नवंबर (बुधवार) को झारखंड स्थापना दिवस है. इस मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मोराहाबादी मैदान पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में आने वाले लोगों और लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें. आपको बता दें कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर झारखंड स्थापना दिवस मनाया जाता है.

15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की चल रही तैयारियों का आज मंगलवार को जायजा लिया. उन्होंने यहां पंडाल, मंच और स्टॉल्स के चल रहे निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों और लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखें.


Also Read: झारखंड स्थापना दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन 10 हजार युवाओं को देंगे ऑफर लेटर, नयी नीतियां भी होंगी लॉन्च

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से ली जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्थापना दिवस समारोह को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी अधिकारियों से ली. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव मनीष रंजन, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव राजेश शर्मा, सचिव मनोज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी और रांची के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस पर 1016 करोड़ की सड़क व 416 करोड़ की भवन योजनाओं का होगा शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें