22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में CCL कर्मी की हत्या, ऑफिस जाते वक्त अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ड्यूटी पर जा रहे अन्य कर्मियों ने उन्हें सड़क पर तड़पता देख अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सहकर्मियों के अनुसार, घटनास्थल पर ही उनकी बाइक खड़ी थी.

रांची : ड्यूटी पर जा रहे सीसीएल कर्मी रणविजय सिंह (58) की अपराधियों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. यह घटना रविवार सुबह 8:45 बजे की है. अशोक विहार कॉलोनी में रहनेवाले रणविजय सिंह माइनिंग सरदार (एससीपीए) पद पर कार्यरत थे. वह हर दिन की तरह रविवार को भी बाइक से ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान खलारी थाना क्षेत्र के जीएम ऑफिस-अशोक परियोजना मार्ग स्थित एकेटी गैराज के समीप अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके पेट, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से कई वार किये गये.

ड्यूटी पर जा रहे अन्य कर्मियों ने उन्हें सड़क पर तड़पता देख अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सहकर्मियों के अनुसार, घटनास्थल पर ही उनकी बाइक खड़ी थी. उनका कहना था कि किसी परिचित के कहने पर उन्होंने बाइक रोकी होगी. घटनास्थल के पास ही उनके जूते पड़े थे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पीओ संजय कुमार व जीएम सीबी सहाय समेत कई सीसीएल कर्मी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में ही सीसीएलकर्मी प्रबंधन से आश्रित परिवार को तत्काल नौकरी देने की मांग लोग करने लगे. जीएम ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए मृतक के बड़े पुत्र कांतओमकार नारायण सिंह को नियुक्ति पत्र सौंप दिया. खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: रांची : नगड़ी में रिंग रोड पर अनस ढाबा के मालिक की गोली मारकर हत्या, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel