20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में राइटस के GM को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सीबीआइ (एसीबी) रांची ने घूसखोरी के मामले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (राइटस) के जीएम अभय कुमार सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया.

रांची : सीबीआई ने झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है, घूसखोरी के मामले रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (राइटस) के जीएम अभय कुमार सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें डीजीएम राजीव रंजन और हरदेव कंस्ट्रक्शन (देवघर) के अवतार सिंह भी शामिल हैं

इस दौरान 70 लाख रुपये जब्त किये गये. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.

टेंडर में गलत तरीके से करते थे मदद :

सीबीआइ को सूचना मिली थी कि राइट्स के जीएम टेंडर में गलत तरीके से ठेकेदार को मदद करने और समय पर भुगतान करने के नाम पर सुनियोजित तरीके से नाजायज वसूली करते हैं. इस पर सीबीआइ ने डीएसपी आरएस सोलंकी के नेतृत्व में पूरे मामले पर नजर रखनी शुरू की. इस दौरान जानकारी मिली कि राइट्स ने हरदेव कंस्ट्रक्शन और मेहरोत्रा बिल्डकॉन के ज्वाइंट वेंचर को उरीमारी में काम आवंटित किया था.

मेजरमेंट बुक में हेराफेरी कर मदद पहुंचाने और समय पर भुगतान करने के लिए अभय कुमार ने पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी. जीएम के निर्देश पर डीजीएम राजीव रंजन ने अवतार सिंह के कर्मचारी शाही को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की. इस मामले में सहमति बनने पर हरदेव ने बिल पास होते ही मांग के एक हिस्से के भुगतान पर सहमति दी. इसी के अनुरूप गुरुवार की शाम राइट्स के जीएम अभय कुमार को अशोक नगर स्थित कार्यालय के पास 2.72 लाख रुपये का भुगतान किया गया. भुगतान होते ही डीएसपी आरएस सोलंकी के नेतृत्व में जाल बिछा कर बैठे सीबीआइ के अधिकारियों ने अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद तीन राज्यों में मारा छापा :

गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने पटना में आर्य समाज मंदिर रोड में जीवन श्री अपार्टमेंट के पास, पश्चिम चंपारण के बेतिया और रांची के अशोक नगर स्थित आवास पर छापा मारा. राजीव रंजन के मोरहाबादी (तेतर टोली), पटना के हनुमान नगर,न्यू पुनाइचक और रांची अशोक नगर के मंदिर मार्ग स्थित ठिकानों पर छापा मारा.

इसके अलावा अवतार सिंह के देवघर (स्टेशन रोड) स्थित आवास और हरदेव कंस्ट्रक्शन के दफ्तर व गुड़गांव स्थित ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान विभिन्न ठिकानों से कुल 70 लाख रुपये और राइट्स द्वारा दिये गये काम में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. छापेमारी के समय अवतार का कर्मचारी घर पर मौजूद नहीं था, इसलिए वह पकड़ा नहीं जा सका.

नामजद अभियुक्तों का ब्योरा

अभय कुमार, जीएम (राइट्स),रांची

राजीव रंजन,डीजीएम (राइट्स)

अवतार सिंह, हरदेव कंस्ट्रक्शन का मालिक

शाही, अवतार सिंह का कर्मचारी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें