Jharkhand Crime News : रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा (8वीं कक्षा) की दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर और गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. वह धान रोप रही थी. छोटी बहन को उसने ये कहकह घर भेज दिया था कि कुछ रोपनी बची है. इसके बाद वह घर लौटेगी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी. झाड़ी के पास से उसका शव बरामद किया गया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
धानरोपकर घर आने की कही थी बात
बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ धनरोपनी करने गयी थी. उसके माता-पिता दूसरे के मदइत्त (पाचा ) खेत में काम करने गए हुए थे. शाम 5:00 बजे बड़ी बहन ने छोटी से कहा कि बैल को लेकर तुम घर चली जाओ. मैं थोड़ा सा बचा हुआ धान की रोपनी कर आती हूं. इसके बाद छोटी बहन घर चली आयी. जब शाम सात बजे तक बहन घर नहीं लौटी तो माता-पिता और परिजनों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की गई.
दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
मोबाइल पर रिंग किया गया, तो मोबाइल नहीं उठाने और धनरोपनी वाले खेत के अगल-बगल में छीना झपटी का निशान देखा. दूसरी तरफ मोबाइल पर रिंग हो रहा था और समीप झाड़ी में लाश पड़ा हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उससे दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद साक्ष्य छुपाने व पहचाने जाने के कारण उसकी हत्या की गयी है. नाबालिग का चेहरा पत्थर से कूच दिया गया है. गला दबाने का भी निशान है. उसके शव को परिजनों ने रात को ही घर लाया.
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी, पर लाश को घर लाने व कई लोग सम्पर्क में आने से डॉग स्क्वायड से भी खास सफलता नहीं मिल सकी है. मृतका वर्ग आठ में पढ़ती थी. लापुंग थाना को चौकीदार के माध्यम से सुबह सूचना दी गयी. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने सुबह 10:00 बजे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस की गिरफ्त में होगा आरोपी
घटना स्थल पर डीएसपी रजतमनी बाखला, ग्रामीण एसपी नौसाद आलम परिजनों से मिले व आर्थिक मदद की. ग्रामीण एसपी नौसाद आलम ने कहा कि दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वह गांव के ही इर्द-गिर्द का है. वह जल्द पुलिस की गिरफ्त में आएगा व जेल जायेगा.
रिपोर्ट : पवन कुमार साहू, लापुंग, रांची