33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Updates : 28 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच 102120 सैंपल की जांच हुई, 1261 केस मिले

दिसंबर से तीन जनवरी के बीच 102120 सैंपल की जांच हुई

रांची : राजधानी में पिछले एक माह में कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर बढ़ गयी है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 3.09 प्रतिशत संक्रमित मिले थे. वहीं 28 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच 6.10 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. दूसरी ओर राज्य भर में सात से 13 दिसंबर के बीच कुल जांच के 0.68 प्रतिशत संक्रमित मिले थे.

वहीं जनवरी के प्रथम सप्ताह में 1.23 संक्रमित मिले हैं. दिसंबर के प्रथम सप्ताह 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच 190811 सैंपल की जांच हुई थी और 1294 संक्रमित मिले थे. वहीं, 28 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच 102120 सैंपल की जांच हुई और 1261 संक्रमित मिले हैं.

रांची में तेजी से बढ़े मामले

रांची में 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच 16858 सैंपल की जांच हुई और 521 संक्रमित मिले थे. जो कुल जांच का 3.09 प्रतिशत है. वहीं 28 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच रांची में 9629 सैंपल की जांच हुई और 587 संक्रमित मिले हैं, जो कुल जांच का 6.10 प्रतिशत है. राज्य भर में इस सप्ताह कुल 1261 संक्रमित मिले हैं. इनमें से सिर्फ रांची में 587 संक्रमित मिले हैं.

यानी एक सप्ताह में राज्य भर में जितने संक्रमित मिले हैं, उसका 46.6 प्रतिशत सिर्फ रांची से मिले हैं. वहीं जमशेदपुर से 13.9 प्रतिशत (175), धनबाद से 7.6 प्रतिशत (96), बोकारो से 5.9 प्रतिशत (75) और पलामू से 3.9 प्रतिशत (49) संक्रमित मिले हैं. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो और पलामू को स्वास्थ्य विभाग ने रेड जोन में रखा है.

रांची में ऐसे बढ़ता जा रहा है संक्रमण

30 नवंबर से छह दिसंबर 16858 521 3.09

सात से 13दिसंबर 15233 585 3.84

14 से 20 दिसंबर 15077 679 4.50

21 से 27 दिसंबर 13240 559 4.22

28 दिसंबर से तीन जनवरी 9629 587 6.10

राज्य में एक माह में कोरोना की स्थिति

30 नवंबर से छह दिसंबर 190811 1294 0.68

सात से 13 दिसंबर 159247 1232 0.77

14 से 20 दिसंबर 131323 1515 1.15

21 से 27 दिसंबर 108663 1243 1.14

28 दिसंबर से तीन जनवरी 102120 1261 1.23

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें