36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update : रांची जिला में दोबारा बढ़ा संक्रमण, 5.3 फीसदी की दर से मिल रहे मरीज

रांची जिला में दोबारा बढ़ा संक्रमण, 12 दिनों पहले तक 3.4 फीसदी की दर से मिले रहे थे संक्रमित

रांची : कोरोना संक्रमण को लेकर रांची जिला के लोगों को एक बार फिर गंभीर होने की जरूरत है, क्याेंकि नये संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. जिला प्रशासन के आंकड़ों की मानें, तो पिछले 12 दिनों में (आठ से 19 दिसंबर तक) नये संक्रमितों की संख्या 100 से ज्यादा हो गये हैं.

आठ दिसंबर को रांची में नये संक्रमितों की संख्या 67 थी. संक्रमितों की संख्या में कमी को देख कर स्थिति नियंत्रण में आने का अंदेशा लगाया जा रहा था, लेकिन वर्तमान स्थिति अलग है. 17 दिसंबर को 99, 18 दिसंबर को 98 और 19 दिसंबर को 128 नये संक्रमित मिले. आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व रैपिड एंटीजेन जांच में नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कोरोना को लेकर सावधानी बेहद जरूरी है. एेसा नहीं करने से लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. ठंड का मौसम है, इसलिए कोरोना संक्रमण का खतरा दोगुना है. वायरस का फैलाव भी तेजी से होता है, क्योंकि वायरस सर्द हवा में ज्यादा दिनों तक जिंदा रहता है. ऐसे में लोग कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

ठंड में कोरोना संक्रमण का खतरा दोगुना है, क्योंकि वायरस का फैलाव तेजी से होता है : विशेषज्ञ
राजधानी में ऐसे बढ़ रहे हैं सक्रमित

तिथि कुल जांच नये संक्रमित प्रतिशत

आठ दिसंबर 1,970 67 3.4

नाै दिसंबर 2,609 97 3.7

10 दिसंबर 2,145 95 4.4

11 दिसंबर 2,086 93 4.5

12 दिसंबर 2,289 78 3.4

13 दिसंबर 1,619 76 4.7

14 दिसंबर 2,132 98 4.6

15 दिसंबर 2,094 96 4.6

16 दिसंबर 2,325 87 3.8

17 दिसंबर 2,296 99 4.4

18 दिसंबर 2,285 98 4.3

19 दिसंबर 2,413 128 5.3

कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी है, क्योंकि अस्पताल में संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी है. नये संक्रमित आइसीयू के लायक ही आ रहे हैं, जिनको हाइफ्लो ऑक्सीजन पर रखना पड़ रहा है. सावधानी व सतर्कता से ही कोरोना संक्रमण को कम किया जा सकता है.

– डॉ प्रदीप भट्टाचार्या, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें