10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन पर पड़ा कोरोना का छाया, 40 कर्मी पड़े बीमार, 15 दिनों से एक यूनिट बंद

प्रत्येक यूनिट की क्षमता 220 मेगावाट है. एक यूनिट से औसतन 160 से 180 मेगावाट का उत्पादन होता है. यहां कार्यरत कई कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. टीवीएनएल के निदेशक अरविंद सिन्हा ने बताया का वर्तमान में 40 कर्मी कोरोना से या तो खुद संक्रमित हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हैं, जिसके कारण उन्हें आइसोलेट होना पड़ा है.

Jharkhand News. Coronavirus Update Ranchi रांची : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया में कोरोना का साया इस कदर छाया है कि पिछले 15 दिनों से एक यूनिट बंद है. यहां के 40 कर्मी बीमार हैं. स्थिति यह हो गयी है कि मैन पावर की कमी के चलते पिछले 15 दिनों से एक यूनिट बंद है. कोरोना की वजह से यहां के दो अभियंताओं का निधन भी हो गया है. तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) से संचालित इस थर्मल पावर प्लांट की क्षमता 420 मेगावाट की है. दो यूनिट हैं.

प्रत्येक यूनिट की क्षमता 220 मेगावाट है. एक यूनिट से औसतन 160 से 180 मेगावाट का उत्पादन होता है. यहां कार्यरत कई कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. टीवीएनएल के निदेशक अरविंद सिन्हा ने बताया का वर्तमान में 40 कर्मी कोरोना से या तो खुद संक्रमित हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हैं, जिसके कारण उन्हें आइसोलेट होना पड़ा है.

ये सारे लोग सीधे ऑपरेशन से जुड़े हुए लोग हैं. मैन पावर की कमी की वजह से 30 अप्रैल से ही एक नंबर यूनिट बंद है. जैसे ही ये स्वस्थ होंगे, एक नंबर यूनिट से उत्पादन शुरू हो जायेगा. इधर, टीवीएनएल के हिनू स्थित मुख्यालय में भी करीब 12 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें एक लेखा नियंत्रक भी हैं. यहां भी न्यूनतम संख्या में पदाधिकारी आ रहे हैं. शेष लोग घर से ही काम कर रहे हैं.

160 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन :

तेनुघाट की एक यूनिट बंद होने से 160 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन का हो रहा है. इस दौरान निगम को करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. इसकी सारी बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम खरीदता है. निगम अभी फिलहाल सेंट्रल पूल से खरीद कर इस कमी को पूरा कर रहा है.

दो अभियंताओं का निधन :

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में कोरोना के कारण दो अभियंताओं का निधन भी हो चुका है. इनमें एक अधीक्षण अभियंता गिरीश मिश्रा व एक कार्यपालक अभियंता शिवकुमार हैं. एक क्रेन अॉपरेटर का भी निधन हो चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें