13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में विपक्ष विहीन लोकतंत्र, नेता प्रतिपक्ष विहीन विधानसभा चाहते हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन : भाजपा

Jharkhand News, Democracy, Hemant Soren, BJP, Deepak Prakash, Jharkhand Assembly, JMM : रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सीएम ने कहा था कि विपक्ष इस वक्त नेता प्रतिपक्ष के लिए तरस रहा है, कहीं ऐसा न हो कि विपक्ष ही न रहे. मुख्यमंत्री के इस बयान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार (18 जुलाई, 2020) को कहा कि किसी मुख्यमंत्री को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती.

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सीएम ने कहा था कि विपक्ष इस वक्त नेता प्रतिपक्ष के लिए तरस रहा है, कहीं ऐसा न हो कि विपक्ष ही न रहे. मुख्यमंत्री के इस बयान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार (18 जुलाई, 2020) को कहा कि किसी मुख्यमंत्री को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती.

दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जितनी भूमिका सत्ता पक्ष की है, उससे अधिक भूमिका विपक्ष की है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झारखंड के मुख्यमंत्री विपक्ष विहीन लोकतंत्र, नेता प्रतिपक्ष विहीन विधानसभा चाहते हैं. इसलिए विरोधी दल के नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने से विधानसभा अध्यक्ष को रोक रहे हैं.

श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने भले ही राज्य में सत्ता गंवा दी. सरकार बनाने लायक सीटें उसे भले नहीं मिलीं, जनता के दिलों पर अब भी भाजपा ही राज कर रही है. विधानसभा चुनाव में जनता का अपार जनसमर्थन भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 50 लाख से ज्यादा वोट मिले.

Also Read: Covid-19 in Jharkhand : झारखंड आने वाले
लोगों को 14 दिन रहना होगा कोरेंटिन, हेमंत सरकार ने जिला प्रशासन को दिये ये अधिकार

श्री प्रकाश ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में उनकी तत्कालीन पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) एवं ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के मत को भी इसमें जोड़ दें, तो एनडीए को मिले कुल वोट का आंकड़ा 58 लाख से भी अधिक हो जाता है. दूसरी तरफ, महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को अपने झूठे वादों के बल पर भी 52 लाख वोट ही मिल सके.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि सत्ता पक्ष के इशारे पर ही नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं हो रही. विधानसभा अध्यक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ हो गये हैं, जबकि भाजपा ने सभी संवैधानिक प्रक्रियाएं पूरी की है. श्री प्रकाश ने कहा कि यह लोकतंत्र है. लोकतंत्र में सत्ता आती है और जाती है. लोकतंत्र की गाड़ी पक्ष और विपक्ष की दो पटरी पर ही तेजी से और सरपट दौड़ती है.

श्री प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को देश की राजधानी नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच पार्टी के संगठन को लेकर विचार-विमर्श हुआ. साथ ही दोनों नेताओं ने राज्य के वर्तमान हालात पर भी चर्चा की.

Also Read: झारखंड : Covid-19 हॉस्पिटल के ICU में टूटे बेड, नग्न मरीज, भाजपा नेता ने सीएम से पूछा : क्या आप इतने मजबूर हैं, हेमंत ने दिये जांच के आदेश

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार खतरे में पड़ी, तो कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाये. इसी मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को कहा कि यहां तो अब तक नेता प्रतिपक्ष भी कोई नहीं बन पाया है. यहां जो अफवाहें उड़ायी जा रही हैं, वे उलटी भी पड़ सकती हैं. कहीं ऐसा न हो कि हमारे विरोधी नेता प्रतिपक्ष के लिए तरस जायें और यहां विपक्ष ही न रहे.

प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब बाबूलाल मरांडी के पुलिस द्वारा नाहक परेशान किये जाने के आरोपों के बारे में मुख्यमंत्री से पूछा गया, तो श्री सोरेन ने कहा कि जांच एजेंसी किसलिए है? सिर्फ तनख्वाह लेने के लिए तो नहीं है? क्या उन संस्थाओं को खत्म कर दिया जाये? श्री सोरेन ने कहा कि राजस्थान वाली रणनीति यहां नहीं चलेगी कि इडी और इनकम टैक्स के जरिये सरकार को परेशान कर लेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel