14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पहले कैंसर अस्पताल का सीएम हेमंत ने किया उदघाटन, मिलेगी ये सारी सुविधाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को कांके के सुकरहुट्टू रोड स्थित कदमा में टाटा ट्रस्ट के रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी यह 25 एकड़ का कैंपस है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में पहले कैंसर के मरीजों की इलाज की सुविधा नहीं के बराबर थी. कई लोग समस्या से ग्रसित थे. दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाते थे. सरकार प्रयास कर रही थी कि राज्य में एक कैंसर अस्पताल का संचालन हो. आज रांची में कैंसर अस्पताल का उदघाटन हुआ है. सरकार टाटा के साथ कदम से कदम मिला कर आगे चलेगी. सरकार चाहती है कि यह आदर्श कैंसर केयर सेंटर हो और यहां होनेवाला अनुसंधान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो.

मुख्यमंत्री शुक्रवार को कांके के सुकरहुट्टू रोड स्थित कदमा में टाटा ट्रस्ट के रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी यह 25 एकड़ का कैंपस है. आगे और भव्य रूप लेगा. यहीं पर सरकार मेडिको सिटी विकसित करने जा रही है.

माइलस्टोन साबित होगा यह अस्पताल :

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी तादाद में कैंसर मरीज हमारे राज्य से बेहतर इलाज हेतु दूसरे राज्यों या अन्य शहरों में जाया करते थे. कई बार तो हमने भी अलग-अलग माध्यमों से कैंसर पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा है. राज्य सरकार एवं टाटा ट्रस्ट के प्रयास से आज वह दिन आया, जब एक भव्य कैंसर अस्पताल रांची में खड़ा है. रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र राज्य के लिए माइलस्टोन साबित होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में विश्वस्तरीय आधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं, जिससे कैंसर मरीजों का गुणवत्तापूर्ण जांच तथा चिकित्सा सेवा मिल सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों में रिम्स में भी कई नयी तकनीक की मशीनें स्थापित की हैं. अब रिम्स में भी आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी विचार रखे. उन्होंने कहा : आज ऐतिहासिक दिन है. टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार मिल कर कैंसर पीड़ितों का बेहतर इलाज करेगी. कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट के सीइओ सिद्धार्थ शर्मा, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद थे. राज्य सरकार और टाटा के बीच इस मौके पर एमओयू हुआ. एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा भुवनेश प्रताप सिंह और टाटा के संजीव कुमार अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये. राज्य के मरीजों का टाटा के कोलकाता स्थित कैंसर अस्पताल में भी इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

कैंसर अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं

82 बेड की सुविधा

इनडोर और आउटडोर सुविधा मिलेगी

रेडिएशन

ओपेन और मिनिमल एक्सेस कैंसर सर्जरी

पैलिएटिव केयर

रेडियोलॉजी

लैबोरेट्री सुविधा

कीमोथेरेपी

रेडियो थेरेपी

अपर जीआइ इडोस्कोपी

कोलोनोस्कोपी

ब्रांकोस्कोपी

पेन मैनेजमेंट

एक्सरे (डिजिटल, मैमोग्राफी, सीटी स्कैन, 1.5 टीवी स्कैनर, पोर्टेबल हाइ अल्ट्रासाउंड)

सबको एक समान सुविधा : टाटा

टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन और ट्रस्टी नोएल टाटा ने कहा कि 100 साल पहले यहां टाटा ने अपनी कंपनी शुरू की थी. यह आज भी टाटा के लिए गर्व का विषय है. अब यहां टाटा का कैंसर अस्पताल शुरू हो रहा है. यह झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कैंसर के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल पायेंगी. कैंसर एक गंभीर बीमारी है. इससे कई लोगों की जान जा रही है.

अभी छह राज्यों में कैंसर का इलाज हो रहा है. सबको एक समान सुविधा देने का प्रयास हो रहा है. इसके साथ ही कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चल रहा है. यहां इलाज के साथ-साथ अनुसंधान की भी सुविधा होगी. रिम्स में कंपनी की ओर से कैंसर की स्क्रीनिंग भी हो रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel