27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज,प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत पर परिजनों को लाभ समेत अन्य प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

नये साल में झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को हाेगी. रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में राज्य के प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत पर उनके परिजनों को लाभ देने संबंधी प्रस्ताव समेत अन्य पर मुहर लगा सकती है.

Jharkhand News: वर्ष 2023 का पहला झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार (10 जनवरी) की शाम चार बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर फैसले लिए जाएंगे. इसके तहत जहां प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत होने पर राज्य सरकार उनका शव लाने का खर्च वहन करेगी. वहीं, विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उनके परिजनों को देगी. इससे संबंधित प्रस्ताव 10 जनवरी को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है.

सामान्य मृत्यु की स्थिति में योजना का लाभ

बताया गया कि पूर्व में प्राकृतिक आपदा/ दुर्घटना की स्थिति में मृत प्रवासी श्रमिक के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान लाने और आर्थिक मदद के लिए अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की योजना का लाभ परिजनों को मिलता था. अब इसमें संशोधन कर सामान्य मृत्यु की स्थिति में भी योजना का लाभ दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से जनजीवन प्रभावित, ट्रेनों पर भी पड़ा असर, कई रद्द तो कई री-शिड्यूल

संस्कृत स्कूलों व मदरसों को अनुदान का प्रस्ताव

झारखंड के संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों को अनुदान देने से संबंधित संशोधन प्रस्ताव भी आ रहा है. कैबिनेट की बैठक में झारखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सेवा/संवर्ग(भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त)(संशोधन) नियमावली 2022 के गठन का प्रस्ताव भी आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें