रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन सीपी सिंह ने इरफान अंसारी को चैलेंज कर दिया. दरअसल इरफान अंसारी ने पीएम मोदी 15 लाख देने वाले बयान पर केंद्र सरकार को सदन में घेरा था. जिसके जवाब विधायक सीपी सिंह ने दिया. उन्होंने इरफान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस तरह का बयान का प्रमाण वे सदन में दिखा दें तो मैं विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दूंगा.
इरफान अंसारी प्रमाण नहीं दिखा पाये तो उन्हें देना होगा इस्तीफा: सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह ने भरी सदन में कहा कि अगर मंत्री इरफान अंसारी प्रधानमंत्री के 15 लाख देने वाले बयान का प्रमाण दिखा दें तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. अगर वह उसे साबित नहीं कर पाये तो उन्हें अपने इस्तीफा देना होगा. इसके बाद विधायक नवीन जायसवाल ने नौकरी से संबंधित मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हो सका है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
जेपीएससी में 1700 से अधिक पद खाली : नवीन जायसवाल
नवीन जायसवाल ने आगे कहा कि जेपीएससी में आज 1700 से अधिक पद खाली हैं. इसके अलावा आज हर परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है तो ये पद कहां भरेगा. उन्होंने खास तौर पर नगर पालिका सेनेटरी सुपर वाइजर में भर गये पद पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 600 से अधिक पदों के लिए ये वैकेंसी आयी थी. लेकिन उसके लिए जो योग्यता मांगी गयी थी उसकी पढ़ाई यहां होती ही नहीं तो यहां के लोगों को नौकरी कैसे मिलेगी.