Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी विजया जाधव की शिकायत सूचना के माध्यम से दी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को बताया कि उनके साथ बोकारो डीसी ने फोन पर बदतमीजी की है. उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस पर चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने श्वेता सिंह का समर्थन किया. उमाकांत रजक ने कहा कि बोकारो डीसी बहुत ही उद्दंड हैं. हमलोग जनप्रतिनिधि हैं. हमारा विशेषाधिकार है. स्पीकर ने कहा कि सबके सम्मान की रक्षा होगी. कार्रवाई होगी.
कार्रवाई होगी, किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और उमाकांत रजक की शिकायत पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आपकी बातों पर संज्ञान लिया है. सबके सम्मान की रक्षा होगी. निश्चित रहें, नियमानुसार कार्रवाई होगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
सदस्यों के विशेषाधिकार की होगी रक्षा-राधाकृष्ण किशोर
संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था है. सदन में सदस्यों का विशेषाधिकार है. जिस प्रकार से आपने डीसी की शिकायत की है, इससे प्रतीत होता है कि आपको दु:ख हुआ है. भरोसा रखें सरकार पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों के विशेषाधिकार की रक्षा करेगी. इस पर व्यक्तिगत रूप से बात की जायेगी. कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाने की बात भी कही.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:खुलेआम एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं X-Insta-YT जैसे घर–घर में घुसे मोबाइल ऐप, क्या हुआ कि इतना नीचे गिर गया स्तर?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ