17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मार्च को राज्यसभा का नामांकन करेंगे दीपक प्रकाश, जानें कौन – कौन होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यश्र दीपक प्रकाश 13 मार्च शुक्रवार को 10.30 बजे राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे.

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यश्र दीपक प्रकाश 13 मार्च शुक्रवार को 10.30 बजे राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे. उनके साथ नामांकन में साथ देने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद अरुण सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,नेता विधायकदल श्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष एवम पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी दीपक प्रकाश कल 13 मार्च को पूर्वाह्न 10.30 बजे विधानसभा में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे.जपा ने बुधवार को दीपक प्रकाश को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था.

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रमुख एवं महामंत्री अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार, झारखंड से पार्टी ने प्रकाश को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने बुधवार को अपना पर्चा भर दिया. राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर दीपक प्रकाश ने कहा कि यह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी उच्च पद और दायित्व को प्राप्त कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें