13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Assembly Election: साल 2019 में BJP ने जीती थी 10 नयी सीटें, 22 पर मिली थी हार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने जहां 10 नयी सीटों पर जीत दर्ज की तो 22 सीटें हार गयी. वर्ष 2014 के चुनाव में पार्टी को 37 सीटें मिली थीं.

Jharkhand Assembly Election, रांची, सुनील कुमार झा : वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 सीटें मिली थीं. इनमें 10 वैसी सीटें शामिल हैं, जिसे भाजपा वर्ष 2014 के चुनाव में नहीं जीत सकी थी. पिछले चुनाव में भाजपा ने 10 नयी सीटों पर तो जीत दर्ज की, पर 24 वैसी सीटें हार गयी, जो पूर्व के चुनाव में जीती थी. ऐसे में देखा जाये तो पिछले चुनाव में भाजपा ने जितनी नयी सीटें दूसरी पार्टियों से छीनी, उससे दोगुना से अधिक अपनी सीटें हार गयी. वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा को कुल 37 सीटें मिली थीं. पिछले चुनाव में भाजपा ने जिन 10 नयी सीटों पर कब्जा जमाया, उनमें तोरपा, मांडू, सिमरिया, पांकी, निरसा, हटिया, चंदनकियारी, भवनाथपुर, सारठ व डालटनगंज शामिल हैं.

इन पांच सीटों पर 2014 में झाविमो को मिली थी जीत

इनमें से पांच सीटें सिमरिया, सारठ, चंदनकियारी, डालटनगंज व हटिया 2014 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के पास थी. जबकि, तोरपा व मांडू झारखंड मुक्ति मोर्चा, पांकी कांग्रेस, भवनाथपुर नौजवान संघर्ष मोर्चा व निरसा सीट मासस के पास थी. भाजपा को जिन 10 नयी सीटों पर जीत मिली थी, उसमें से तोरपा व सिमरिया के उम्मीदवार पहले से भाजपा में थे. इसके अलावा आठ अन्य सीट जिस पर भाजपा ने जीत दर्ज की, वे सभी उम्मीदवार वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे.

Also Read: सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक विजयादशमी के बाद, RJD और कांग्रेस के कोटे से हो सकती है कटौती

कांग्रेस छह से बढ़ कर 16 पर पहुंची

कांग्रेस को वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 16 सीटें मिली थीं. इनमें पाकुड़, जरमुंड़ी, जामताड़, महगामा, रामगढ़, बरकागांव, बेरमो, झरिया, जमशेदपुर पश्चिमी, खिजरी, कोलिबिरा, लोहरदगा, मनिका, बरही व जगन्नाथपुर सीट शामिल है. जबकि, वर्ष 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस को छह सीटें मिली थी.

11 पर झामुमो और छह पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी

भाजपा को जिन 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, उनमें से 11 सीटों पर झामुमो को व छह सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. जबकि, शेष सीटों पर अन्य पार्टियों ने जीत दर्ज की थी.

इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. जिन सीटों पर पार्टी की हार हुई, उनमें इचागढ़, खिजरी, गढ़वा, गुमला, गांडेय, गिरिडीह, घाटशिला, चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, झरिया, दुमका, पोटका, बगोदर, बेरमो, बोरियो, मधुपुर, मांडर, सिमडेगा, मनिका, सिसई व महगामा शामिल है.

Also Read: झारखंड ऊर्जा निगम के पेंशनधारियों का 44 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से JTDC के खाते में ट्रांसफर, अधिकारियों के उड़े होश

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel