10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में बन रहे अमृत सरोवरों की प्रगति की हुई समीक्षा, सभी जिलों के DDC को ये निर्देश

Jharkhand News : झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वर्तमान में अमृत सरोवर सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें न्यूनतम एक एकड़ के भूखंड पर तालाबों का नवनिर्माण या जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है.

Jharkhand News : झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों (डीडीसी) को निर्देश दिया है कि वर्तमान में अमृत सरोवर सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें न्यूनतम एक एकड़ के भूखंड पर तालाबों का नवनिर्माण /जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के साथ-साथ उसके रख-रखाव एवं जीवीकोपार्जन के लिए ग्रामीणों की सहभगिता सुनिश्चित हो. वह आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपविकास आयुक्तों को संबोधित कर रहे थे.

मनरेगा में चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति की दी जानकारी

सचिव द्वारा मनरेगा अन्तर्गत सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा की समीक्षा भी की गई. डॉ मनीष रंजन ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी डीडीसी को मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने को कहा. बैठक के दौरान सबसे पहले मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी द्वारा मनरेगा में चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी. सचिव मनीष रंजन ने मनरेगा योजना की जिलावार समीक्षा करते हुए कहा कि जहां प्रगति धीमी है, वहां आवश्यक प्रगति लाएं. सचिव ने वर्षा ऋतु के अनुकूल मनरेगा कार्यों को करने को कहा. बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना इत्यादि पर विशेष फोकस करने का निर्देश सचिव ने दिया. सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का चयन करें और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को पूर्ण भी करायें.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल की खूबसूरती देख मन हो जायेगा गदगद, देखिए PHOTOS

ससमय लक्ष्य पूरा करें, नहीं मिलनी चाहिए शिकायत

सचिव डॉ मनीष रंजन ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं में विकास आयुक्तों का महत्वपूर्ण रोल है. आप फ्री हैंड होकर काम करें. लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान दें लेकिन शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए. सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवास पूर्णता के खराब प्रदर्शन पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया. उन्होंने सभी उप विकास आयुक्तों को इस पर विशेष ध्यान देकर विभाग द्वारा अनुमोदित आवास मॉडल को जरूरत के अनुसार आकलन और लाभुक सहमति से अगस्त 2022 के पूर्व सभी आवास को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करवाने का निर्देश दिया. सचिव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत लम्बित आवासों पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें.

Also Read: झारखंड में 217 Ayush Doctors को नियुक्ति पत्र, CM हेमंत सोरेन ने की सैलरी के साथ हर माह इंसेंटिव की घोषणा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें