रांची. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने संयुक्त रूप से अटल पेंशन योजना (एपीवाइ) सहित सरकार प्रायोजित अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लालपुर स्थित होटल रेनड्यू में किया. इसमें पीएफआरडीए, नयी दिल्ली के प्रधान कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक प्रवेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अटल पेंशन योजना के लक्ष्य के मुकाबले झारखंड ने 184% उपलब्धि दर्ज की है. 30 जून तक राज्य में एपीवाइ के तहत कुल 25,38,331 नामांकन हुए, जो जून 2024 की तुलना में 24.88% अधिक हैं. वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ही 1,12,906 नए नामांकन किये जा चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए पाकुड़, साहिबगंज, लातेहार और चतरा जिलों को सम्मानित किया गया. साथ ही झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, साउथ इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक को ‘एवार्ड ऑफ एक्सिलेंस’ प्रदान किया गया. इस अवसर पर एसएलबीसी झारखंड के संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, नाबार्ड के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक नीलमणि, सहायक महाप्रबंधक शिविका सिंघल, अग्रणी जिला प्रबंधक नरेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने अपनी उपलब्धियों को साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

