रांची. बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किये जाने पर लाजपत नगर रोड नंबर-1 निवासी पूनम गुप्ता ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 12 मार्च की सुबह 11 बजे घर में अच्छे तरीके से ताला बंद कर वह नेपाल हाउस स्थित अपने दफ्तर गयी थीं. वहां से दोपहर तीन बजे घर लाैटीं, तो देखा कि बाउंड्री के दरवाजे में ताला लगा हुआ था. इस ताला को खाेलकर अंदर जाने पर देखा कि ग्रिल व मुख्य दरवाजा का लॉक कटा हुआ था. वहीं दरवाजा खुला था. घर से 30 हजार नकद, डायमंड लगा चार लाख रुपये के सोने की तीन चेन, तीन लाख रुपये की दो अंगुठी, आठ टॉप्स, एक मंगटीका, एक बेसर, एक जोड़ा बाला के साथ ही आठ हजार रुपये के दो जोड़ा पायल भी गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है